Helicopter Theft Controversy: यूपी के मेरठ जिले में कथित हेलीकॉप्टर ‘चोरी’ की शिकायत को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। मगर पुलिस ने इस गलतफहमी के कारण उपजा मामला करार दिया है। पुलिस के अनुसार उसे ‘एसएआर एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड’ के पायलट रवींद्र सिंह की शिकायत मिली थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी फर्म का हेलीकॉप्टर चोरी हो गया है।
रवींद्र सिंह ने शिकायत में दावा किया कि मई में कुछ लोग हेलीकॉप्टर (Helicopter Theft Controversy) के पुर्जे अलग-अलग कर उसे ट्रक में भरकर ले गए थे तथा जब उन्होंने ऐसा करने वाले लोगों से इस बारे में पूछा तो उनके साथ मारपीट की गई। अखिलेश यादव ने इस मामले पर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में अब तक अपराधी केवल हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म से भाजपा की क़ानून-व्यवस्था का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोल रहे थे लेकिन अब तो मेरठ में सच में हेलीकाप्टर का पुर्ज़ा- पुर्ज़ा खोलकर ट्रक पर लादकर ले जाने की ख़बर आयी है। यह हवाईपट्टी की सुरक्षा का भी सवाल है। क्या वहां की सुरक्षा व्यवस्था छुट्टी पर गयी है।”
पुलिस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर को ‘एसएआर एविएशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने’ किसी दूसरी कंपनी को बेच दिया था एवं यह बात रवींद्र को मालूम नहीं थी।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को बेल मिलने पर अखिलेश यादव ने जताई खुशी, बोले- संविधान की जीत
पुलिस क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने कहा, “पता चला है कि संबंधित हेलीकॉप्टर सिंह की कंपनी ने किसी दूसरी कंपनी को बेच दिया था। सिंह को इसके बारे में पता नहीं था। कथित चोरी के दिन हेलीकॉप्टर खरीदने वाली फर्म के लोग उसे अलग-अलग टुकड़ों में बताकर ट्रक से ले गए थे।”