लोकसभा चुनाव में अब बस कुछ ही दिन ही बचे हैं। चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मार्च को मेरठ आएंगे। इस चुनावी प्रचार में रालोद मुखिया जयंत चौधरी पीएम के साथ मंच शेयर करेंगे। बता दें कि रालोद और भाजपा गठबंधन की यह पहली रैली होगी।
इस दिन होगा मतदान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। ये 8 सीटें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत हैं। इन सीटों के चुनावी प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मार्च को मेरठ सहित आसपास की कुछ सीटों पर प्रचार करेंगे।
रैली कहां होगी अभी तक यह फाइनल नहीं
31 मार्च को होने वाले चुनावी प्रचार में प्रधानमंत्री मेरठ में कहां रैली करेंगे, ये अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। इसके लिए स्थानों पर विचार-विमर्श चल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि हमने अब तक दो स्थानों का निरीक्षण किया है। हम जल्द ही रैली कहां होगी, इस बात का फैसला कर लेंगे।
बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज यानी बुधवार को मेरठ आ रहे है। सीएम योगी पांच दिनों में पश्चिमी यूपी के 15 जिलों का दौरा करने वाले हैं।
प्रधानमंत्री तीसरी बार मेरठ से करेंगे शुरुआत
यह प्रधानमंत्री मोदी का मेरठ से तीसरी बार चुनावी आगाज होगा। इससे पहले पीएम ने साल 2014 में शताब्दीनगर के माधवकुंज में शंखनाद रैली से चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया था। इसके बाद साल 2019 में मेरठ में विजय संकल्प रैली से चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। 2019 में प्रधानमंत्री ने मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर लोकसभा क्षेत्रों में रैली की थी।