राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो चौधरी जयंत सिंह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार गुरुवार को मेरठ पहुंचे। इस दौरान वह
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में जन शिक्षण संस्थान जोनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए। इसके बाद वह सरधना में एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए।
आरएलडी नेता जयंत चौधरी को मौजूदा एनडीए सरकार में कौशल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार सौंपा गया है। मेरठ में जयंत चौधरी ने सरकार की सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन कार्यशालाओं का मकसद जन-जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
जयंत चौधरी ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को महज कागजी न बनाएं। सीखने की कोई उम्र नहीं होती। 2024 में अब तक 38 बच्चों का आईआईटी से प्लेसमेंट हुआ है। अब सबको स्किल डिवेलप करनी होगी। जयंत चौधरी ने कहा कि इसी से रोजगार के रास्ते निकलेंगे। बस हमें खुद को तैयार रहना है।
पार्टी के प्रवक्ता सुनील रोहटा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री दोपहर के वक्त सीसीएसयू पहुंचे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शामिल हुए। इसके बाद वह भूनी चौराहा सरधना स्थित द्रोण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे।