Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मेरठ सीट ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। इस बार सुनीता को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब मेरठ की सीट पर प्रत्याशी को बदला गया है।
बता दें कि मेरठ की सीट से अतुल प्रधान का टिकट काट कर पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। लखनऊ में अतुल प्रधान ने अखिलेश यादव से मिलकर पहले ही बता दिया था ‘अगर मेरा टिकट कटा तो मैं इस्तीफा दे दूंगा’। हालांकि, अखिलेश यादव के काफी समझाने के बाद अतुल प्रधान मान गये। अतुल प्रधान ने कहा की मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला मंजूर है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले सुनीता वर्मा के पति योगेश वर्मा का नाम भी मेरठ की सीट के लिए चर्चा में था। लेकिन उनके विरोधियों ने योगेश वर्मा से जुड़े मुकदमों और विवादो को लेकर बात की और बताया कि अगर योगेश यादव को टिकट देते हैं तो उन पर कारवाई हो जायेगी। जिस कारण योगेश यादव की पत्नी सुनीता वर्मा का नाम मेरठ की सीट के लिए फाइनल किया गया।
लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर वैसे तो हर दल में मंथन जारी है‚पश्चिमी यूपी की हॉट सीट माने जाने वाली मेरठ सीट को लेकर अखिलेश यादव को अपनों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा। समाजवादी पार्टी ने पहले इस सीट पर भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। लेकिन, हालात को देखते हुए अखिलेश यादव ने प्रत्याशी को बदल दिया। दरअसल, भानु प्रताप को टिकट मिलने से मेरठ के स्थानीय नेताओं ने खुलकर नाराजगी जाहिर की थी। यहां तक कई नेताओं ने प्रचार से भी दूरी बना ली थी। जिसको देखते हुए अखिलेश यादव ने आनन-फानन में लखनऊ पार्टी मुख्यालय पर मीटिंग बुलाकर मेरठ सीट को लेकर मंथन किया।
मेरठ सीट पर दावेदारी भी कई नेताओं की थी। इससे पहले अतुल प्रधान मेरठ की सीट के लिए बहुत प्रयास कर रहे थे‚ लेकिन तब भानु प्रताप सिंह को टिकट दे दिया गया था। तब अतुल प्रधान काफी नाराज हुए थे। अतुल प्रधान मेरठ की सरधना सीट से विधायक हैं और अखिलेश यादव के बेहद करीबी भी माने जाते हैं।
मंगलवार को अतुल प्रधान को मेरठ की सीट पर प्रत्याशी बनाने के बाद एक बार फिर प्रत्याशी को बदल कर‚ सुनीता वर्मा को टिकट दे दिया गया है। बीजेपी ने इस सीट से लोकप्रिय धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया है। पिछले दिनों पीएम मोदी ने मेरठ में अरुण गोविल के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित भी किया था।