श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

यूपी के कई सांसदों की सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा, जानें वजह…

उत्तर प्रदेश के कई नेताओं की संसद सदस्यता पर संकट के बादल छाए हुए हैं। अगर आगामी पांच सालों में इन सांसदों पर चल रहे किसी मुकदमे में कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाती है तो उनकी संसद सदस्यता छीन ली जाएगी। इनमें अफजाल अंसारी, चंद्रशेखर, राम भुआल निषाद, इमरान मसूद और बाबू सिंह कुशवाहा समेत कई नेता शामिल हैं, जिन पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Lok Sabha Election 2024 Result | shreshth uttar pradesh |

उत्तर प्रदेश के कई नेताओं की संसद सदस्यता पर संकट के बादल छाए हुए हैं। अगर आगामी पांच सालों में इन सांसदों पर चल रहे किसी मुकदमे में कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाती है तो उनकी संसद सदस्यता छीन ली जाएगी। इनमें अफजाल अंसारी, चंद्रशेखर, राम भुआल निषाद, इमरान मसूद और बाबू सिंह कुशवाहा समेत कई नेता शामिल हैं, जिन पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

अफजाल अंसारी

मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha seat) से जीत का परचम लहराने वाले अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट के एक केस में उन्हें चार साल की सजा हो चुकी है, जिसके चलते उनकी सदस्यता भी चली गई थी। हालांकि अपील में उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई थी और सदस्‍यता बच गई। फिलहाल हाईकोर्ट में अफजाल अंसारी का मामला लंबित है। यदि हाईकोर्ट से सजा का फैसला बरकरार रहा तो अफजाल की सदस्‍यता जा सकती है। बता दें, 2024 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पारस नाथ राय को 1,24,861 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है।

चंद्रशेखर

नगीना लोकसभा सीट (Nagina Lok Sabha seat) पर जीत दर्ज करने वाले आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के उम्‍मीदवार चंद्रशेखर (Chandrashekhar) के खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अगर उन पर लगे आरोपों में से कोर्ट ने किसी भी मामले में दो साल से ज्यादा की सजा सुनाई तो चंद्रशेखर की संसद सदस्यता चली जाएगी। बता दें, इस चुनाव में चंद्रशेखर ने नगीना लोकसभा सीट पर प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार ओम कुमार को 1,51,473 वोटों से हराया है।

RSS से दूरी BJP को पड़ी महंगी, किसी फैसले में नहीं ली संघ की सला

बाबूसिंह कुशवाहा

जौनपुर सीट (Jaunpur Lok Sabha seat) से जीत हासिल करने वाले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबूसिंह कुशवाहा (Babusingh Kushwaha) भी कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं। इन पर आय से अधिक संपत्ति होने के मामलों समेत कई मुकदमें चल रहे हैं। वहीं, आठ मामलों में आरोप भी तय हो चुके हैं। बाबूसिंह कुशवाहा के खिलाफ ईडी और सीबीआई के भी मामले दर्ज हैं। 2024 के आम चुनाव में बाबूसिंह कुशवाहा ने 5,09,130 मत हासिल करके भाजपा के कृपाशंकर सिंह को मात दी है।

राम भुआल निषाद

इसी बीच सुल्‍तानपुर लोकसभा सीट (Sultanpur Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को 43,174 वोटों से हराकर संसद पहुंचे राम भुआल निषाद पर आठ केस दर्ज हैं। इन पर दो मामलों में आरोप तय हो चुके हैं। अगर राम भुआल निषाद (Rambhual Nishad) को किसी भी मामले में सजा हुई तो उनकी संसद सदस्यता खतरे में आ सकती है।

इमरान मसूद

यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट (Saharanpur Lok Sabha Seat) से सांसद बने इमरान मसूद (Imran Masood) पर आठ मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज है। दो मामलों में आरोप तय हो चुके हैं। बता दें, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने भाजपा के राघव लखनपाल को 64,542 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।

वीरेन्‍द्र सिंह

चंदौली लोकसभा सीट (Chandauli Lok Sabha Seat) से जीत हासिल करके संसद पहुंचे सपा प्रत्याशी वीरेन्‍द्र सिंह (Virendra Singh) के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं। एक मामले में आरोप तय हो चुका है। 2024 के चुनावी रण में उतरे वीरेन्‍द्र सिंह ने भाजपा उम्मीदवार महेंद्र नाथ पांडे को 21, 565 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है।

धर्मेन्‍द्र यादव

यूपी की आजमगढ़ सीट (Azamgarh Lok Sabha Seat) से जीत हासिल करने वाले सपा के धर्मेन्‍द्र यादव (Dharmendra Yadav) के खिलाफ भी चार मामले चल रहे हैं। एक मामले में आरोप तय हो चुका है।

राजकुमार चाहर

फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri Lok Sabha Seat) से जीत दर्ज करने वाले भाजपा उम्मीदवार राजकुमार चाहर (Rajkumar Chahar) पर दो केस चल रहे हैं। अगर किसी भी मामले में अदालत सजा सुनाती है तो उनको संसद सदस्यता से हाथ धोना पड़ सकता है।

आर के चौधरी

वहीं, मोहनलालगंज सीट (Mohanlalganj Lok Sabha Seat) से जीते सपा प्रत्याशी आर के चौधरी (R. K. Chaudhary) के खिलाफ एक मामले में आरोप तय हो चुका है। बता दें, सपा प्रत्याशी आर के चौधरी भाजपा के कौशल किशोर को 70,292 वोटों से हराकर संसद पहुंचे हैं।

राम प्रसाद चौधरी

इसी तरह बस्‍ती (Basti Lok Sabha Seat) से राम प्रसाद चौधरी (Ram Prasad Chaudhary) के खिलाफ दो मामलों में आरोप तय हो चुके हैं। उन्होंने बस्ती सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी को 1,00,994 वोटों से हराकर जीत हासिल की है।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Lucknow IIT-JEE Student Commits Suicide | Shresth uttar Pradesh |
Lucknow: IIT-JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड, कोचिंग सेंटर की 8वीं मंजिल से लगाई छलांग
Amethi murder Case | Accused chandan Verma | Shresth uttar Pradesh |
अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन
Ind W vs NZ W | t20 world cup 2024 | Shresthb uttar Pradesh |
Ind W vs NZ W: भारत के अभियान की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया
cm-yogi-adityanath-played-chess-with-little-champ-kushagra-agarwal-in-gorakhpur
CM योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज, लिटिल चैम्प कुशाग्र अग्रवाल के साथ खेला शतरंज
yrf-spy-universe-film-alpha-release-date-announced-alia-bhatt-sharvari-wagh-bobby-deol film
YRF की स्पाई यूनिवर्स Alpha में दिखेगा आलिया का दम, रिलीज डेट से उठा पर्दा
Womens T20 World Cup India vs New Zealand harmanpreet-kaur-smriti-mandhana
Womens T20 World Cup में आज न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर, कौन किस पर पड़ेगा भारी?