Mirzapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कछवा सीमा के पास शुक्रवार को एक ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में दस मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना जीटी रोड पर मिर्जामुराद कछवा बॉर्डर पर हुई, जब एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी, जो 13 लोगों को लेकर भदोही जिले से बनारस की ओर जा रहा था।
बीएचयू भेजे गए 3 घायल मजदूर (Mirzapur Road Accident)
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घायलों को इलाज के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने कहा कि 13 लोग भदोही में मजदूरी करते थे और अपने गांव लौट रहे थे। दुर्घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, आगे की जांच जारी है।
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “रात करीब 1 बजे हमें सूचना मिली कि मिर्जामुराद कछवा बॉर्डर पर जीटी रोड पर एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें भदोही जिले से बनारस की ओर जा रहे 13 लोगों को लेकर जा रहे ट्रैक्टर को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया गया।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा: चलती बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
इन 13 लोगों में से 10 की मौत हो गई और 3 घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए बीएचयू भेजा गया। ये सभी 13 लोग भदोही में मजदूरी करते थे और अपने गांव लौट रहे थे। एफआईआर दर्ज की जा रही है। आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”