Moradabad Crime News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से नाबालिग को अपहरण करने का मामला सामने आया है। यहां कार से कुछ लोग नाबालिग का अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे। पीड़ित जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
मुरादाबाद में बुधवार (25 सितंबर) को रात करीब 11 बजे 2 नाबालिग युवक रोड़ पर टहल रहे थे। वहीं, दूसरी ओर सड़क के किनारे ही वैगनआर कार खड़ी थी, तभी कार में बैठे लोगों ने दोनों नाबालिग को आवाज देकर बुलाया और 500 रुपये दिए। साथ ही कहा कि दुकान से गुटखा ले आओ, जिसके बाद पीड़ित नाबालिग जब गुटखा लेकर आए, तो आरोपी ने नाबालिग को पकड़ लिया। फिर पैसे देकर गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की।
नाबालिग के साथ गलत काम करना चाहते थे आरोपी
आरोपी ने दोनों नाबालिग को कार में बैठा कर गलत काम करने की बात कही। नाबालिग को आरोपी की हरकत का अंदाजा हो गया और उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने नाबालिग के साथी को पकड़ लिया और जबरदस्ती कार में बैठाने लगा। नाबालिग जैसे-तैसे खुद को छुड़ा कर वहां से भाग गये और घर वालों को इस घटना की जानकारी दी।
भीड़ ने की आरोपी की जमकर पिटाई
आरोपी की इस हरकत के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और आरोपी की जमकर पिटाई की गई। आरोपी से पूछने पर वो माफी मांगने लगा। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की कार में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और आरोपी को भीड़ से छुड़वाया। पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरा नाम नसीर अहमद है। वह रामपुर टांडा का रहने वाला है।
कई दिनों से इलाके में चक्कर लगा रहा था आरोपी
वहीं, पीड़िता के पिता ने जानकारी दी कि कई दिनों से आरोपी को इस इलाके में देखा जा रहा था। आरोपी बुर्का पहनकर घूम रहा था, इसलिए किसी ने कोई शक नही किया और न ही कभी बुर्का उठाकर देखा। आरोपी बच्चों का अपहरण करने के फिराक में था।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भीड़ ने आरोपी की कार जला दी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले की पूरी जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।