भीषण गर्मी के बाद पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है तो दूसरी ओर नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। ऐसे में बाढ़ और बारिश का पानी किसानों के खेतों में घुंसने लगा है, जिस कारण फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। यूपी के मुरादाबाद में रामगंगा नदी उफान पर है और नदी का पानी खेतों में भर जाने से नदी किनारे सब्जियों के खेतों में सब्जियां बर्बाद हो रही हैं, जिस से किसानों को बड़ा नुकसान हो रहा है।
बाढ़ के कारण किसान परेशान
किसानों को अपने खेतों पर आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। उफनती नदी की धार में नाव से जाना भी जान जोखिम में डालने के बराबर है, लेकिन किसानों की मजबूरी है क्योंकि पशुओं के लिए चारा लाना और अपनी आजीविका के लिए सब्जियां खेत से तोड़ कर लाना यहां के किसानो की मजबूरी है, इसलिए नाव से ही आवाजाही हो रही है। मुरादाबाद में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जबकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा उत्तराखंड से आने वाली रामगंगा नदी का पानी आसपास के निचले इलाकों के गांवों में घुस रहा है, जिस कारण लोगों का आने जाने में खासा दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर इस तरह ही बारिश होती रहेगी तो आने वाले समय में मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। किसानों ने कहा कि खेत से सब्जी लाने में काफी परेशानी हो रही है। पानी में पैर में कांच आदि कुछ भी लगा जाता है।