Swami Yashveer: यूपी में इन दिनों कांवड़ रूट की दुकानों पर संचालक/मालिक का नाम लिखकर टांगने का मुद्दा गरमाया हुआ है। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। लेकिन अब मुजफ्फरनगर निवासी महंत स्वामी यशवीर महाराज ने एक नई जंग छेड़ दी है। उनका कहना है कि सभी सनातनी व्यापारी लोग अपनी-अपनी दुकानों/प्रतिष्ठानों पर ‘ॐ’ लिखा भगवा झंडा और भगवान वारह की मूर्ति/चित्र लगाएं। ऐसा करने से प्रतिष्ठान की पहचान हो जाएगी।
Swami Yashveer की अपील
स्वामी यशवीर महाराज का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भले ही फिलहाल इस आदेश पर रोक लगा दी है। लेकिन हिंदू समाज इसके लिए बाध्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वालों से अपील है कि सभी छोटे-बड़े दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर ॐ लिखा भगवा झंडा और विष्णु के अवतार भगवान वारह की मूर्ति लगाएं, प्रतिष्ठान की पहचान हो सके।
यह भी पढ़ें- Vikas Dwivedi Snake Story: विकास को 8वीं बार सांप ने काटा, अब पिता को आया डरावना सपना
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक
बता दें, मुजफ्फरनगर के बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने ही सबसे पहले मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली दुकानों पर मालिक का नाम लिखने की मांग उठाई थी। इसके बाद जाकर जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार ने भी आदेश जारी किया था। देखते ही देखते ये मामला राजनीतिक मुद्दा बन गया और फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी गई।
वहीं, योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के रास्ते पर पड़ने वाली दुकानों के मालिकों को नाम लिखने का आदेश दिया था। इस आदेश का शुरुआत से ही विवाद हो रहा था। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने इसके खिलाफ याचिका भी दायक की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है।