PIL Filed Against Congress: कांग्रेस पार्टी के खटाखट… खटाखट, ठकाठक… ठकाठक वाले दावे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका फतेहपुर निवासी सोशल एक्टिविस्ट भारती सिंह ने दाखिल की है। आरोप है कि लोकसभा चुनाव-2024 में कांग्रेस पार्टी ने गरीब, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक को हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया था, जो झूठा साबित हुआ।
पार्टी के खिलाफ की गई तीन बड़ी मांग (PIL Filed Against Congress)
याचिका में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस ने इस वादे से मतदाताओं को गुमराह किया। एक तरह से वोट के बदले पैसे देने का लालच दिया गया। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका में तीन बड़ी मांगें रखी गई हैं।
- पहली पार्टी के 99 सांसदों को अयोग्य घोषित किया जाए।
- दूसरी चुनाव चिन्ह जब्त हो।
- तीसरी डिमांड पार्टी का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की गई है।
भारती सिंह के मुताबिक, चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रलोभनों पर 2 मई, 2024 को एक एडवाइजरी भी जारी की थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उस पर अमल नहीं किया। याचिका में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 121 (1) (ए) का उल्लंघन किया है। यह भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध है।
खेती-किसानी में निजी निवेश कराने की तैयारी में योगी सरकार
मामले में अगले हफ्ते हो सकती है सुनवाई (PIL Filed Against Congress)
याची ने चुनाव आयोग को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए लेटर लिखा, लेकिन जब कोई कदम नहीं उठाया गया, तो यह जनहित याचिका दायर की गई। इस याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।