उत्तर भारत में अगस्त के महीने में झमाझम बारिश हो रही है। इस बरसात ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत तो दी साथ ही कई लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण इस महीने अब तक 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि बिहार की सभी प्रमुख नदियां उफान पर है। ऐसे में अगर बारिश लगातार होती रही तो मुश्किल पैदा हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, प्रदेश में गुरुवार शाम तक 24 घंटों में बारिश के कारण सात लोगों की मौत हुई। इसमें प्रतापगढ़ में तीन, श्रावस्ती में दो जबकि गाजियाबाद और चित्रकूट में बिजली गिरने, डूबने, आग लगने और सांप के काटने से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस महीने की बात करें तो अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
बिहार में भी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। जल संसाधन विभाग ने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश के कारण बागमती, गंडक, गंगा, कमला बलान और कोसी का जलस्तर बढ़ रहा है। पटना के गांधी घाट और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।