प्रयागराज संगम पर माघ महिने में परेड़ ग्राउंड पर एक विशाल मेला लगा हुआ है। इस मेले में कई प्रकार के शिविर व कैंप भी लगाए गए है। इसी मेले में अयोध्या के तर्ज पर राम मंदिर बनाया गया है। बिल्कुल राम मंदिर की तरह बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माणकर्ता विनय तिवारी कहते है कि अगर किसी भक्त ने अयोध्या में जाकर राम मदिर के दर्शन नहीं किए है तो वह भक्त प्रयागराज संगम पर लगे मेले में आकर श्रीराम के दर्शन कर सकते है।
मंदिर में श्रीराम, सीता व लक्ष्मण की मूर्ति के साथ हनुमान जी की मूर्ति को भी स्थापित किया गया है। इसमें बपुत अच्छे से लाइटिंग की गई है, जिससे इस मंदिर की और शोभा बढ़ गई है। इस मंदिर में अदंर जाने के बाद शांति का अनुभव होने लगता है।
मंदिर की सेवा करने के लिए पुजारी की भी व्यवस्था की गई है। जो यहां बैठकर भक्तों को भजन सुनाते है। और भक्तों को राम की महिमा के बारे में बताते है।
भगवान राम के दर्शन के लिए मंदिर के प्रवेश गेट पर ₹20 का टिकट लेना पड़ता है। विनय तिवारी बताते हैं कि यह टिकट भक्तों की सुविधाओं के लिए ही और मंदिर के साज सज्जा के लिए लिया गया है। संगम पर माघ मेले में स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं. यहां आकर भगवान राम का भी दर्शन कर लेते है। पांडाल सुबह 9:00 बजे से खुलकर रात में 10:00 बजे तक खुला रहता है। यह शिविर 3 मार्च तक जारी रहेगा।