Atiq Ahmed Property: यूपी के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की एक और बेनाम संपत्ति का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को एक ऐसा शख्स मिला है, जिसके नाम पर माफिया भाइयों ने करोड़ों की संपत्ति लिखवाई थी।
यूपी में एक बार फिर माफिया भाइयों की बेनाम संपत्ति का खुलासा हुआ है। दोनों भाइयों ने जिस शख्स के नाम पर अपनी संपत्ति लिखवाई थी वह पेशे से सफाईकर्मी है। इस शख्स ने पुलिस को आपबीती सुनाई, जिसकी तहरीर पर पुलिस ने माफिया अतीक के चार गुर्गों के खिलाफ प्रयागराज के अतरसुइया थाने में मुकदमा दर्ज किया।
माफिया अतीक और अशरफ के नाम पर डराते थे गुर्गे
प्रयागराज के गंगानगर इलाके के नवाबगंज थाना क्षेत्र के करेली निवासी श्यामलाल सरोज ने पुलिस को बताया कि वह करीब 15 साल से करेली के ही रहने वाले जावेद खान, कामरान अहमद खान, अहमद खान और फराज अहमद खान के यहां सफाई का काम कर रहा था। आरोप है कि चारों गुर्गों ने माफिया अतीक और अशरफ अहमद के नाम पर डरा धमकाकर प्रयागराज में कई जगहों पर जमीनों की रजिस्ट्री जबरदस्ती श्यामलाल के नाम पर कर दी।
होटल के कमरे में रखा बंद
श्यामलाल ने चारों पर अपहरण कर चौक इलाके में एक होटल में जबरदस्ती बंद रखने का भी आरोप लगाया। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी होटल के कमरे से ही उसे गाड़ी में ले जाते थे और हस्ताक्षर कराकर जबरदस्ती उसके नाम पर रजिस्ट्री कराते थे। इसके बाद उसे वापस होटल के कमरे में बंद कर देते थे। पीड़ित श्यामलाल के मुताबिक, माफिया के गुर्गे उसके डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक के कागज भी अपने पास रखते थे। अतीक और अशरफ के मरने के बाद उनके चारों गुर्गों ने श्यामलाल का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी दी।
डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस लगातार माफिया भाइयों के गुर्गों को तलाश रही है।