PM Modi In Prayagraj: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए इलाहाबाद से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रत्याशी प्रवीण पटेल को जिताने की अपील की। पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब प्रदेश में सपा का राज था तब इलाहाबाद में दिन दहाड़े गोली और बम चलते थे। व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे। आज भाजपा सरकार माफिया के महलों को ढहाकर वहां गरीबों के लिए मकान बनवा रही है।
संगम नगरी में सपा ने किया भेदभाव
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब सपा सत्ता में थी, तब जाति देखकर नौकरी मिलती थी। यूपीपीएएसी का नाम बदलकर परिवार सर्विस कमीशन रख दिया गया था। संगम नगरी में सपा ने काफी भेदभाव किया। इनका वोट बैंक बने रहे इसलिए यह लोग कुंभ की व्यवस्था ठीक से नहीं करते थे। पीएम मोदी ने कहा कि अब 2024 का लोकसभा चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर से बहेगी।