UP Police Search Atiq Wife Shaista: उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। शाइस्ता के प्रयागराज में होने की खबर के आधार पर पुलिस ने देर रात अतीक के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की।
आपकों बता दें, उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहे हैं। किसी को भी दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, यूपी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया है। पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम रखा है, वहीं आरोपी गुड्डू मुस्लिम और साबिर का पता देने वाले को पांच लाख का इनाम दिया जाएगा। लेकिन, पुलिस अभी तक दोनों आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।
दरअसल, बदमाशों ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी 2023 पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इतना ही नहीं, जब उमेश पाल अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से निकलकर अपने घर की ओर भागे तो बदमाशों ने उनको निशाना बनाकर उन पर बम से भी हमला किया था। इस हमले में बुरी तरह से घायल हुए उमेश पाल और उनके दो गनर को आसपास के लोगों ने फौरन स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौंत हो गई थी।
उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद पर उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा था। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, अशरफ अहमद, शाइस्ता परवीन, अतीक के बेटे असद के साथ-साथ शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। सभी आरोपियों में से अब तक अतीक, अशरफ समेत छह आरोपियों को मारा जा चुका है। वहीं, अतीक की पत्नी शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम और अशरफ की बीवी जैनब समेत बाकीं आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।