Prayagraj Minor Girl Raped And Murdered: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज में 10 साल की नाबालिग बच्ची पिछले 16 घंटे से लापता थी। पिता ने बताया कि 3 अक्टूबर गुरुवार को करीब 6.30 बजे बच्ची दवा लेने के लिए गयी थी, लेकिन बहुत देर के बाद जब वो घर नही आई, तो हम बच्ची को ढूंढ़ने निकले।
पिता ने बताया कि कई जगह पूछताछ की। बच्ची को सभी जगह गांव में ढूंढा, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। फिर हमने आस-पास के रिश्तेदारों से भी कॉल करके बात की, लेकिन उन्हें भी कुछ नहीं पता था। इसके बाद घर आये, तभी गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारी बच्ची को दुर्गा पंडाल जाते देखा है, जिसके बाद हम वहां भी बच्ची को ढूंढने गये, लेकिन बच्ची वहां भी नहीं मिली। फिर हम घर आ गये।
बेटी की हत्या की खबर मिली
पीड़ित बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि अगले दिन सुबह होते ही हम लोग बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने जा रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग घर आये और बताया कि एक लाश मिली है। इसके बाद हम वहां पहुंचे, वहां बहुत भीड़ थी। हमने देखा कि मेरी बेटी की बॉडी पड़ी हुई है। बच्ची के हाथ और सिर पर चोट के निशान थे। उससे देख कर ऐसा लगा कि बच्ची के साथ कोई गलत काम किया गया है।
नाबालिग बच्ची के शरीर पर थे घाव के निशान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के दोनों हाथ तोड़ दिए गए थे। सिर पर गहरी चोट लगी थी। वहीं, बच्ची के शरीर पर 7 गंभीर चोट थी। बच्ची के कान पर भी गंभीर चोट के निशान थे।
पिता के लिए लेने गई थी दवा
पीड़ित बच्ची के मामा ने बताया कि पुलिस ने बच्ची का चेहरा देखने नहीं दिया। बच्ची के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। बच्ची का चेहरा धान से ढका हुआ था। मामा ने बताया कि बच्ची के पिता को स्पाइनल की समस्या है, जिसके लिए उन्हें रोज इंजेक्शन लगता है। इसलिए बच्ची मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन लेने के लिए गयी थी। बच्ची क्लास 2 में पढ़ती थी। वो अपने तीन भाई बहनों में से दूसरे नंबर पर थी।
Read More: अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन
पुलिस कर रही है मामले की जांच
डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि मामला थाना सोरांव के एक गांव का है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम गांव के सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम की जांच के बाद बच्ची की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।