प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके चलते मौके पर ही हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामले की जांच में जुट गई। वहीं, घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
जानकारी के मुताबिक, ये सड़क हादसा प्रयागराज के गंगानगर के सोरांव पेट्रोल पंप के पास हुआ है। ये सभी लोग एक ही बाइक से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे के चलते हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पांचों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक समेत ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है। प्रयागराज के गंगानगर के सोरांव पेट्रोल पंप के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। जैसे ही सड़क हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि आस पड़ोस में सन्नाटा पसरा हुआ है।