Sex Rackets Running Inside Spa Centers: सिविल लाइंस बस अड्डे के निकट स्थित एक इमारत में संचालित स्पा सेंटरों में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी गौरव कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह के अवैध धंधे के संचालन की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
सिविल लाइंस पुलिस ने 30 अगस्त को बस अड्डे के पास स्थित एक इमारत में संचालित स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी गौरव कालिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अन्य स्पा सेंटरों में भी इसी तरह के अवैध धंधे का संचालन किया था।
पुलिस पूछताछ में गौरव कालिया (Sex Racket Running Inside Spa Center) ने खुलासा किया कि इस मामले में नाम सामने आने के बाद वह झांसी और सतना भाग गया था। उसने बताया कि करीब साढ़े तीन साल पहले उसने वाराणसी के विनायक प्लाजा मलदहिया में एक स्पा सेंटर खोला था, जिसे वह आशा उर्फ रुक्मणि नामक एक महिला के साथ संचालित करता था। हालांकि, इस सेंटर के कारण काफी बदनामी हुई, जिसके चलते उसे बंद करना पड़ा। इसके बाद उसने प्रयागराज में हॉट स्टफ चौराहे के पास कोरल स्पा सेंटर खोला, लेकिन कम व्यवसाय के कारण इसे भी एक महीने में बंद कर दिया।
उसने मई में सिविल लाइंस बस अड्डे के पास वेव्स नाम से एक नया स्पा सेंटर खोला और प्रतिमाह 50 हजार रुपये का किराया अदा किया। इस मामले की जांच कर रहे एसीपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इमारत के मालिक और अन्य कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किया गया है। पुलिस को संदेह है कि इनका भी इस अवैध धंधे में हाथ हो सकता है।
यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने आधी रात किया जमकर हंगामा, बताई हॉस्टल की परेशानियां
जेल भेजी गई युगांडा की युवती पर वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रहने के आरोप में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही, स्पा संचालक समीर उर्फ सुल्तान उर्फ अबू सुफियान पर भी इसी धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने युवती के वीजा समाप्त होने के बारे में जानते हुए भी इस तथ्य को छिपाया था।