Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गंगापार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने ससुराल पक्ष के खिलाफ गैंगरेप की झूठी साजिश रचकर संपत्ति हड़पने की कोशिश की। वहीं, पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए महिला और उसके परिचित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गैंगरेप का रचा षडयंत्र
पुलिस का कहना है कि हंडिया के रघूपुर के रहने वाले राजेंद्र भारतीया और सरायममरेज के साथर की रहने वाली पुष्पा देवी को साथर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। पुष्पा ने भाई के साथ मिलकर गैंगरेप का षडयंत्र रचा। इसके बाद 19 अगस्त को महिला ने सरायममरेज थाने में जेठ मोतीलाल पटेल व अन्य दो अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके जेठ और दो अज्ञात लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फरार हो गए।
मेडिकल रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस ने बताया कि महिला के शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गैंगरेप की कथित पीड़िता को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। महिला की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। महिला की मेडिकल रिपोर्ट फर्जी पाई गई। इसके बाद जब पुलिस ने महिला से पुछताछ की तो उसने बताया कि वह करीब एक साल से मायके में रह रही थी।
Ayodhya Murder Case: ब्रेकअप करने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर डाक बंगले में फेंका शव
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
महिला के मुताबिक, उसके परिचित राजेंद्र भारतीया ने कहा था कि तुम अपने जेठ को गैंगरेप के मामले में फंसाकर जेल भिजवा दो। फिर तुम्हारा पति तुमको ससुराल ले जाएगा। साथ ही ससुराल पक्ष की पूरी संपत्ति पर तुम्हारा कब्जा हो जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि पुष्पा के भाई की तहरीर पर दर्ज गैंगरेप के मुकदमे को खत्म किया जाएगा। साथ ही पुष्पा के जेठ की तहरीर पर पुष्पा और उसके साथी राजेंद्र भारतीया के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।