Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी आज रायबरेली से अपना नामंकन पत्र भरेंगे। वहीं, किशोरी लाल शर्मा अमेठी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इन दोनों सीटों पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। इन दोनों सीटों पर पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होगा, जिसके नामांकन दाखिल करने का आज यानी शुक्रवार को अंतिम दिन है।
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि हर कोई खुश है। राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। केएल शर्मा और राहुल गांधी भारी अंतर से जीतने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का कहना है कि राहुल गांधी रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। इस घोषणा के बाद देश भर के पार्टी कार्यकर्ता उत्साह से भर गए हैं। टिकट को लेकर कोई विवाद नहीं है।
अमेठी लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता केएल शर्मा कहना है “मुझे यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं यहां काम कर रहा हूं। अब 40 वर्षों से मैं बहुत खुश हूं कि मुझे यह जिम्मेदारी दी गई।”
बता दें, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे थे। उनकी सामने थी भारतीय जनता पार्टी नेता स्मृति ईरानी। इस चुनाव में राहुल गांधी को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर रही हैं।
अमेठी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता अतिउत्साह में नजर आ रहे हैं। यूपी कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट को लेकर राहुल गांधी का नाम आगे किया गया था। लेकिन आखिरी में राहुल गांधी रायरबरेली से चुनाव लड़ेंगे। बीते कुछ समय से बीजेपी नेताओं समेत मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की ओर से भी इसको लेकर निशाना साधा गया है कि राहुल चुनाव हारने के बाद अमेठी से गायब हो गए हैं।