Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी नेता राहुल गांधी अपनी पुरानी सीट अमेठी को छोड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी रायबरेली से पर्चा भर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राहुल गांधी रायबरेली सीट से नामांकन भर सकते हैं। वहीं, अमेठी की सीट पर सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को कहा कि अमेठी की मांग है कि गांधी परिवार ही यहां से लड़े। हम सभी लोग यहां पर गांधी परिवार के लिए तैयारी कर रहे हैं। पार्टी का जो भी फैसला होगा उनको माना जाएगा।
कई कांग्रसी नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी अमेठी से राहुल गांधी ही नामांकन करेंगे।
कहीं चौंकाने वाला नाम न आ जाए सामने
कांग्रेस की ओर से रायबरेली सीट पर इस बात को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं पार्टी चौंकाने वाले नाम का ऐलान न कर दे। दरअसल जिस तरह से बीते सालों में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव की कमान तो संभाली है, लेकिन प्रत्याशी के तौर पर कभी किस्मत आजमाने से किनारा करती रहीं। हालांकि इस बार मौका भी है और दस्तूर भी, इसलिए कांग्रेसी पूरे जोशो खरोश के साथ नामांकन के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। कल नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई भी है, इसके साथ ही यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस की ओर से पारंपरिक सीट पर दावेदार कौन होगा?
राहुल को लेकर अमेठी में तैयारी
अमेठी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता अतिउत्साह में नजर आ रहे हैं। यूपी कांग्रेस की ओर से अमेठी सीट को लेकर राहुल गांधी का नाम आगे किया गया था। वहीं माना भी जा रहा है कि राहुल ही अमेठी से पर्चा दाखिल करेंगे। इससे देश और सूबे में कमजोर पड़ी कांग्रेस को जरूर कहीं न कहीं संबल मिलेगा। साथ ही राहुल और कांग्रेस की छवि डंटकर मुकाबला करने वाली दिखने लगेगी। बीते कुछ समय से बीजेपी नेताओं समेत मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की ओर से भी इसको लेकर निशाना साधा गया है कि राहुल चुनाव हारने के बाद अमेठी से गायब हो गए हैं। यही वजह है कि कांग्रेस राहुल गांधी को ही यहां से प्रत्याशी के तौर पर उतारेगी।