Yogesh Maurya Car Accident: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार को गुरुवार रात एक ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि कार सवार डिप्टी सीएम का बेटा, बहू और नातिन बाल-बाल बच गए। टक्कर के बाद तीनों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में स्वस्थ पाए जाने के बाद घर जाने की अनुमति दे दी गई।
बाल-बाल बची जान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केशव मौर्य के बेटे अपनी ससुराल पिछवारा से वापस अपने घर प्रयागराज जा रहे थे। घर लौटते समय जगतपुर चौराहा स्थित ऊंचाहार रोड पर दुर्गा होटल के सामने बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार में डिप्टी सीएम का बेटा योगेश मौर्य, बहू अंजलि और नातिन अग्रिमा मौजूद थे। गनीमत यह रही कि तीनों बाल-बाल बच गए।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे (Yogesh Maurya Car Accident)
सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने योगेश मौर्य और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। तीनों लोगों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। कुछ देर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रुकने के बाद प्रयागराज के लिए जाने की अनुमति दे दी गई। परिवार के सदस्यों को दूसरे वाहन से प्रयागराज भेजा गया।
थाना प्रभारी अजय कुमार राय का कहना है कि परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। CCTV फुटेज के जरिए ट्रक और ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।