Raksha Bandhan 2024: योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दौरान 19 अगस्त और 20 अगस्त को प्रदेश भर में महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, निगम की ओर से त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों की निशुल्क यात्रा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। सीएम योगी ने कहा था कि रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने जाती हैं। इस विशेष अवसर पर राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी।
परिवहन निगम ने प्रदेशभर जारी किया आदेश
सीएम योगी के निर्देश के बाद परिवहन निगम ने पूरे प्रदेश में इसे लागू करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत 19 अगस्त और 20 अगस्त को परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इसके साथ ही निगम की ओर से रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रियों के बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए यात्रियों को अतिरिक्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। इस दौरान 17 अगस्त से 22 अगस्त तक कुल 8 दिनों के लिए अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा।
अयोध्या में रामपथ और भक्तिपथ पर लगी लाखों की लाइटें चोरी, किसी को भनक तक नहीं
परिवहन कर्मचारियों की रद रहेंगी छुट्टियां
इसके अलावा, परिवहन विभाग की ओर से सभी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। केवल विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बस संचालन से संबंधित अधिकारियों, पर्यवेक्षको, चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी। 17 अगस्त से 22 अगस्त तक क्षेत्र में तैनात कोई अधिकारी अपना कार्य क्षेत्र इस अवधि में नहीं छोड़ेगा।