Azam Khan Rampur Dungarpur case: एक तरफ चुनाव आयोग ने देशभर में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा की है तो वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के महासचिव आजम खान को झटकेदार खबर मिली है। पहले से ही जेल में बंद आजम खान को चार लोगों समेत रामपुर के चर्चित डूंगरपुर केस में आरोपी पाया गया है। इस मामले में आजम सहित चार लोगों को दोषी करार दिया है।
आजम के साथ आले हसन भी दोषियों की लिस्ट में शामिल हैं। इन सभी को सजा 18 अगस्त को सुनाई जाएगी। ये सजा आजम के गढ़ रहे रामपुर में एमपी एमएलए कोर्ट में सुनाई जाएगी। फिलहाल आजम सीतापुर जेल में बंद हैं। अपने कट्टर विचार और बेबाक बोल के चलते कई बार विपक्ष की नजरों की किरकिरे बने आजम को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था।
कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर आए आजम के साथ मामले के बाकी आरोपी अजहर अहमद खान (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) और आले हसन (पूर्व क्षेत्राधिकारी) भी उपस्थिति थे। इन सभी को कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए सजा सुनाने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इन लोगों पर रामपुर की डूंगरपुर बस्ती में गुंडागर्दी करने का आरोप है। ये लोग न केवल बस्ती में जबरदस्ती घुसे बल्कि वहां मारपीट और लूटपाट भी की।
इस मामले की जानकारी संयुक्त निदेशक अभियोजन ने दी है। अभियोजन रोहताश कुमार पांडे ने बताया कि सात लोग डूंगरपुर मामले के आरोप थे। यहां बताए गए नामों के अलावा बरकत और अजहर अली भी शामिल थे। इसके अलावा जिब्रान, फरमान और उमेंद्र चौहान भी दोषी हैं। अदालत सोमवार को अपना फैसला सुना देगी। आजम खान पर धारा 447, 427, 504, 506 के तहत दोष आरोपित किया गया है।