उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शराब बनाने वाली कंपनी के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने कंपनी की लगभग 20.38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। कंपनी मालिकों द्वारा फर्जी बार कोड और क्यूआर कोड के जरिए शराब के ट्रकों को बाहर भेजा जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के सहारनपुर जिले के टपरी स्थित शराब बनाने वाली कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड पर एक्शन लेते हुए, कंपनी की लगभग 20.38 करोड़ रुपये की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। ईडी ने कंपनी की 18 कृषि भूमि और बैंक खाते में जमा धनराशि को जब्त किया है। दरअसल, शराब कंपनी और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था।
सरकार को 35 करोड़ का राजस्व घाटा
ईडी ने इस मामले की जांच की तो सामने आया कि कंपनी मालिकों ने एक ही गेट पास पर गैर कानूनी तरीके से निर्मित देसी शराब की आपूर्ति के लिए डुप्लीकेट बार कोड और क्यूआर कोड का इस्तेमाल करने की साजिश रची। इसके बाद शराब को बिना किसी कागजी कार्रवाई के फैक्टरी से ट्रकों में भरकर जिलों की दुकानों में बेच दिया गया। इस वजह से सरकार को करीब 35 करोड़ की राजस्व हानि हुई और कंपनी और उससे जुड़े लोगों को फायदा हुआ। बता दें, पिछले साल ईडी ने कंपनी की करीब 11.26 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।
आबकारी विभाग के कई अधिकारियों निलंबित
बता दें, इस मामले का खुलासा यूपी एसटीएफ ने किया था, जिसके बाद ईडी ने जांच शुरू की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2021 में कंपनी के छह ठिकानों पर छापा मारा था और अहम सबूत इकट्ठा किये थे। यूपी एसटीएफ द्वारा शराब कंपनी का खुलासा करने के बाद शासन के निर्देश पर एसआईटी को इस मामले की जांच सौंप दी गई थी। एसटीएफ ने कंपनी के मालिक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं आबकारी विभाग के 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया था।