शाहजहांपुर के सिंधौली क्षेत्र में नाली के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। दरोगा और सिपाही को लाठी से पीटा गया। इतना ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सिंधौली थाने के उपनिरीक्षक गौरव कुमार के मुताबिक वह और सिपाही अभिषेक कुमार और पुष्पेंद्र गश्त पर थे, तभी सिपाही अभिषेक के मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें गांव बिजली खेड़ा के रहने वाले हरिसरन के भाई ने विरोधी शिवरत्न पक्ष द्वारा हमले की आशंका जताते हुए मदद मांगी। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यहां पर पुलिस को देखते ही शिवरत्न पक्ष के लोग हमलावर हो गए। हमलावर पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने दरोगा और सिपाहियों को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। हमले में दरोगा गौरव के हाथ और कमर में चोटें आईं। उनकी नेमप्लेट तोड़ दी। सिपाही अभिषेक को लाठी-डंडे से काफी मारा और साथ में आए सिपाही योगेंद्र के शरीर में भी काफी चोटें आईं हैं।
उपनिरीक्षक गौरव कुमार ने आगे कहा कि पुलिसकर्मी जान बचाकर किसी तरह थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों की सूचना पर थाने से भारी फोर्स मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग गए। घायल पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने शिवरतन, ओमकार, सुरेश, मनोज, रमेश, अनुज, गुलशन, आदेश कुमार, रानी देवी, अनीता, अर्चना, प्रेमकुमारी, सूरजा देवी, जुगन्ना, रुची, माधुरी, निर्मला, शिवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही मामले की जांच जारी है।