उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में छात्रों से भरी एक वेन पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है छात्रों से भरी ये वेन स्कूल जा रही थी, छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ईको वेन का टायर फटने की वजह से ये हादसा हुआ। ये घटना थाना कांट क्षेत्र के जरावन गांव के पास की है। 5घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर मौजूद एक शख्स का कहना था कि एकदम से धमाके जैसे आवाज आई। जब उसकी नजर गई तो देखा एक वेन पेड़ के टकरा गई। पेड़ के टकराने की वजह से वेन में चीखपुकार मच गई। कई बच्चे दर्द में रो रहे थे।
मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को वेन से बाहर निकाला और जल्द-जल्द से स्थानिय अस्पताल पहुंचा। अस्पताल पहुंचने के बाद चार बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना के सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतक बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले पर अभी तक स्कूल की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस अभी भी घटना के कारणों का पता लगा रही है।
मृतकों के परिवार में मातम पसरा है। एक मृतक बच्चे की मां को यकीन नहीं हो रहा है कि उसका बच्चा कैसा हादसे का शिकार हो गया। सुबह की मां का हाथ का खाना खाकर बच्चा घर से निकला था। कुछ ही देर में फोन आया और इस घटना के बारे में पता चला। वहीं, मेडिकल कॉलेज में घायल छात्रों के परिजन पहुंचे हुए हैं। फिलहाल मेडिकल कॉलेज की ओर से अभी हेल्थ बुलेटिन जारी नहीं किया है। लेकिन अभी सभी छात्र खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।