Shamli Crime: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बदमाश ने बैंक से 40 लाख रुपये लूटकर फरार हो गया। यह घटना शहर के व्यस्ततम इलाके मोहल्ला धीमानपुरा में स्थित एक्सिस बैंक में हुई। इस घटना में सबसे हैरानी की बात यह है कि बदमाश ने सुसाइड नोट दिखाकर पैसे लूटे। यह एक अनोखा तरीका है जिसका इस्तेमाल पहले कभी नहीं देखा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
40 लाख रुपये की लूट (Shamli Crime)
शामली के एक्सिस बैंक में हुई 40 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस जांच में नए खुलासे हुए हैं। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे एसपी रामसेवक गौतम और एएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शहर कोतवाली और आदर्श मंडी थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी सभी सबूत जुटाए हैं।
बैंक के गार्ड बोबी ने बताया कि उसने बदमाश के ऊपर अपनी बंदूक तानी थी, लेकिन शाखा प्रबंधक ने उसे गोली न चलाने के लिए कहा था। यह जानकारी पुलिस जांच में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है।
शामली में दिनदहाड़े AXIS बैंक में लूट की वारदात, बैंक के अंदर पहुँचे एक व्यक्ति ने बैंक मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया। बैंक से 40 लांख लूटकर बड़े आराम से फरार हुआ बदमाश। अपनी पहचान छिपाने के लिए मुँह पर मास्क और सर पर चादर लपेटकर पहुंचा बदमाश। #Shamil @Uppolice pic.twitter.com/dvwqFyq1fq
— Arun (आज़ाद) Chahal 🇮🇳 (@arunchahalitv) October 1, 2024
मामले में क्या बोले एएसपी संतोष कुमार सिंह?
सूचना मिलते ही एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। शहर कोतवाली व आदर्श मंडी थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी सभी सबूत जुटाए। UP पुलिस का कहना है कि मामले में सभी एंगल पर जांच हो रही है। बताया जा रहा है कि शाखा प्रबंधक के ऊपर आरोपी ने तमंचा सटा दिया। गार्ड बोबी ने बताया कि उसने बदमाश के ऊपर बंदूक तानी थी। लेकिन शाखा प्रबंधक ने गोली चलाने से मना किया था।
यह भी पढ़ें- Jhansi: अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, एक दर्जन से अधिक घायल