Woman Molested In Ambulance: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की एक महिला ने प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला ने ये दावा किया है कि वह अपने बीमार पति को लेकर लखनऊ से एम्बुलेंस में लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में उसके साथ अभद्रता की गई। महिला ने ड्राइवर और उसके सहायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता को हाइवे किनारे जबरन उतारा
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके पति और भाई को बस्ती के छावनी इलाके में हाइवे किनारे जबरन उतार दिया गया और उनसे रुपये और मोबाइल छीन लिए गए। महिला ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन शुरुआती तौर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाद में, लखनऊ के गाजीपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
मरीज को नहीं मिला बेड (Woman Molested In Ambulance)
28 अगस्त को सिद्धार्थनगर जिले के सकारपार इलाके की रहने वाली एक महिला अपने बीमार पति हरीश साहनी को इलाज के लिए बस्ती ले गई थी। जब पति की हालत गंभीर हुई तो वह उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले गई, लेकिन वहां बेड खाली न होने के कारण उन्हें भर्ती नहीं किया जा सका। मजबूर होकर उसने अपने पति को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें- फर्जी कॉन्स्टेबल ने महिला पुलिसकर्मियों को बनाया हवस का शिकार, ठगे लाखों रुपये
2 दिन में 2 लाख से ज्यादा बिल
महज दो दिन के उपचार में अस्पताल ने एक लाख रुपये से अधिक का बिल दिया। पैसे खत्म होने पर महिला को अपने पति को डिस्चार्ज करना पड़ा। अस्पताल के काउंटर से एक निजी एम्बुलेंस का नंबर मिलने पर वह अपने पति को लेकर घर के लिए निकल पड़ी। रास्ते में एक ऐसी घटना हुई जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
अखिलेश यादव ने किया रिएक्ट
वहीं, इस पूरे मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा- “ऐसी घटना कि शब्द भी शर्मसार हो जाएं। शब्दों की सीमा से परे निंदनीय। यूपी में कहीं कोई सरकार है क्या?”