Sitapur Wolf Attack: भेड़ियों का आंतक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब सीतापुर में भेड़िए का आंतक दिखने को मिला। भेड़िए के आंतक से अब तक 4 बच्चे समेत 6 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है।
पूरा मामला थाना सदरपुर क्षेत्र का है। भेड़िए के आंतक के कारण 4 दिन से पूरे गांव में दहशत का माहौल हो गया है। लोग रात भर घर के बाहर लाठी-डंडा लेकर पहरा देते हैं।
80 साल की बुजुर्ग महिला की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली घटना 26 अगस्त सोमवार को गांव भरथरी में हुई थी। 80 साल की बुजुर्ग महिला शैफुल्ला खेत में काम कर रही थी। अचानक भेड़िए ने महिला पर हमला कर दिया और महिला की गर्दन पकड़कर 100 मीटर तक खींचकर ले गया। घायल स्थिति में महिला खेत में पड़ी मिली। परिवार वालों ने महिला को लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Bahraich: 35 गांवों में आतंक मचाने वाला भेड़िया गोरखपुर चिड़ियाघर में किया गया शिफ्ट
झुंड बनाकर बाहर निकल रहे हैं गांव के लोग
घटना के बाद अगले ही दिन मंगलवार को गांव भरथरी में ही वसीम नाम का व्यक्ति बकरा चरा रहा था, तभी अचानक भेड़िए ने वसीम पर हमला कर दिया। वसीम वहां से जैसे-तैसे भाग निकला, लेकिन भेड़िए ने बकरे को खा लिया। वहीं, गांव धर्मपुर के आम के बगीचे में भेड़िए को देखा गया है। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में ही अलग-अलग जगहों पर भेड़िया हमला कर 4 बच्चों सहित 6 लोगों को घायल कर चुका है। गांव के लोग झुंड बनाकर बाहर निकल रहे हैं।
क्षेत्र में घूम रहे हैं 4 से 5 भेड़िए
वन विभाग के DFO ने बताया कि गांव वालों के मुताबिक पूरे क्षेत्र में 4 से 5 भेड़िए घूम रहे हैं। परिवार वालों ने भेड़िए के हमले से हुई महिला की मौत की जानकारी पुलिस वालों को नहीं दी और महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया। अब जब जानकारी मिली है, तो जांच कराई जा रही है।