श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्रवाई कर रही है… मंगेश यादव एनकाउंटर पर बोले DGP प्रशांत कुमार

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के दौरान कानून का उल्लंघन किया है, जिसके बाद यूपी पुलिस ने जवाब दिया है कि पुलिस निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है।
DGP Prashant Kumar | Mangesh Yadav encounter | Shresth uttar Pradesh |

DGP Prashant Kumar: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के दौरान कानून का उल्लंघन किया है, जिसके बाद यूपी पुलिस ने जवाब दिया है कि पुलिस निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, “पुलिस कभी इस तरह की चीजें नहीं करती। मैं इस तरह के आरोपों की निंदा करता हूं। यूपी पुलिस द्वारा निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है।”

मायावती ने भाजपा और सपा पर साधा निशाना

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर भाजपा और सपा पर निशाना साधा। मायावती ने लोगों को भाजपा और सपा के ‘ड्रामे से सावधान’ रहने की चेतावनी दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा शासन के दौरान कोई भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई।

मायावती ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी के सुल्तानपुर जिले में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद भाजपा और सपा एक-दूसरे पर कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप लगा रहे हैं और अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस मामले में वे दोनों ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ हैं।

बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की तरह ही सपा सरकार में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति कई गुना बदतर थी। लोग यह नहीं भूले हैं कि सपा के गुण्डे और माफिया दिनदहाड़े दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों और व्यापारियों को लूटते और मारते थे।

मायावती ने पोस्ट में आगे कहा कि यूपी में वास्तव में कानून द्वारा कानून का राज केवल बसपा के शासन में ही लागू हुआ है। जाति और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई। इसलिए सभी को भाजपा और सपा के कानून के राज के नाटक से सावधान रहना चाहिए।

डकैत की मौत से सपा को दुख: सीएम योगी

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि मुठभेड़ में एक डकैत की मौत से सपा को दुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है, तो ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने उसकी संवेदनशील नस को छू लिया हो और वह चीखने लगता है। मुझे बताइए, अगर मुठभेड़ में मारे गए डकैत को उसके अपराध जारी रखने के लिए छोड़ दिया जाता, तो क्या समाजवादी पार्टी उन लोगों की जान वापस ला सकती थी?

‘सुल्तानपुर डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क’

बता दें, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर सुल्तानपुर डकैती मामले में शामिल लोगों के साथ ‘गहरे संबंध’ होने का आरोप लगाया था।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।”

Read More: जाति देखकर ली गई जान… सुल्तानपुर एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Kolkata Rape Murder Case Manoj Verma became the new Police Commissioner of Kolkata CM made changes on the demand of trainee doctor
कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर बने मनोज वर्मा, ट्रेनी डॉक्टर्स की मांग पर सीएम ने किया बदलाव
shantanu-maheshwari-ask-kavya-when-will-you-say-yes-in-dreamy-proposal
Shantanu Maheshwari को हुआ प्यार! एयरपोर्ट पर कर डाला गर्लफ्रेंड को प्रपोज?
Arvind Kejriwal Resigns to LG VK Saxena, Atishi claims to present new government
अरविंद केजरीवाल ने LG वीके सक्सेना को सौंपा इस्तीफा, आतिशी ने नई सरकार का दावा किया पेश
Palm Rubbing Benefits you will get these wonderful benefits read
Palm Rubbing Benefits: रोज सुबह उठकर बस 2 मिनट रगड़े हाथ, मिलेगे ये शानदार फायदे
student-gone-for-coaching-murdered-in-fatehpur-post-mortem-revealed-be-pregnant
फतेहपुर: 10वीं की छात्रा की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
ICC Women T20 World Cup
ICC का बड़ा एलान, महिला टी-20 वर्ल्ड कप की पुरस्कार राशि में इजाफा