DGP Prashant Kumar: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि उन्होंने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर के दौरान कानून का उल्लंघन किया है, जिसके बाद यूपी पुलिस ने जवाब दिया है कि पुलिस निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा, “पुलिस कभी इस तरह की चीजें नहीं करती। मैं इस तरह के आरोपों की निंदा करता हूं। यूपी पुलिस द्वारा निष्पक्ष तरीके से जांच की जा रही है।”
मायावती ने भाजपा और सपा पर साधा निशाना
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर भाजपा और सपा पर निशाना साधा। मायावती ने लोगों को भाजपा और सपा के ‘ड्रामे से सावधान’ रहने की चेतावनी दी और कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा शासन के दौरान कोई भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई।
मायावती ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यूपी के सुल्तानपुर जिले में हुई मुठभेड़ की घटना के बाद भाजपा और सपा एक-दूसरे पर कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप लगा रहे हैं और अपराध, अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती राजनीति कर रहे हैं, जबकि इस मामले में वे दोनों ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ हैं।
बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की तरह ही सपा सरकार में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति कई गुना बदतर थी। लोग यह नहीं भूले हैं कि सपा के गुण्डे और माफिया दिनदहाड़े दलितों, अन्य पिछड़े वर्गों, गरीबों और व्यापारियों को लूटते और मारते थे।
मायावती ने पोस्ट में आगे कहा कि यूपी में वास्तव में कानून द्वारा कानून का राज केवल बसपा के शासन में ही लागू हुआ है। जाति और धर्म के आधार पर बिना किसी भेदभाव के लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई। इसलिए सभी को भाजपा और सपा के कानून के राज के नाटक से सावधान रहना चाहिए।
डकैत की मौत से सपा को दुख: सीएम योगी
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि मुठभेड़ में एक डकैत की मौत से सपा को दुख हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब कोई माफिया या डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है, तो ऐसा लगता है जैसे पुलिस ने उसकी संवेदनशील नस को छू लिया हो और वह चीखने लगता है। मुझे बताइए, अगर मुठभेड़ में मारे गए डकैत को उसके अपराध जारी रखने के लिए छोड़ दिया जाता, तो क्या समाजवादी पार्टी उन लोगों की जान वापस ला सकती थी?
‘सुल्तानपुर डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क’
बता दें, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर सुल्तानपुर डकैती मामले में शामिल लोगों के साथ ‘गहरे संबंध’ होने का आरोप लगाया था।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नक़ली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ़ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।”