लोकसभा चुनाव 2024 का मुकाबला अब और भी ज्यादा दिलचस्प हो गया है। राजनीतिक पार्टियां लगातार जनसभाएं कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। बीजेपी की बात करें तो वह राम मंदिर के मुद्दे को लेकर चुनावी जनसभा करती हुई दिखाई देती है, लेकिन भाजपा की एक उम्मीदवार ऐसी भी हैं, जो अपनी चुनावी सभा में राम मंदिर और धारा 370 का जिक्र ही नहीं कर रहीं हैं। जी हां, वो और कोई नहीं, बल्कि मेनका गांधी हैं, जो इससे दूरी बनाए हुए हैं और विकास के मुद्दे पर वोट मांग रही हैं।
दरअसल, आठवीं बार की सांसद मेनका गांधी 9वीं बार जीत हासिल करने के लिए सुल्तानपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरीं हैं। उनका कहना है कि ‘हमारे इलाके में हिंदू-मुस्लिम और राम मंदिर का मुद्दा नहीं है।’ यहां जरूरत है तो पहले से और भी ज्यादा विकास करने का। वे हिंदू-मुस्लिम पर किसी तरह की कोई बात नहीं करती हैं और न ही वोट मांगती हैं, बल्कि जो काम उन्होंने किया है। उसके आधार पर वोट मांग रही हैं।