कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार पूरे देश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। फिलहाल राहुल गांधी की न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। लेकिन आज इस न्याय यात्रा पर कुछ घंटों का ब्रेक लगेगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे। गृह मंत्री अमित शाह पर 2018 में एक टिप्पणी करने को लेकर सुल्तानपुर ज़िला अदालत में दायर मानहानि के मुक़दमे को लेकर कोर्ट ने राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया था। आज अमेठी में यात्रा के ठहराव के बाद सुबह राहुल गांधी सुल्तानपुर में पेशी के लिए जायेंगे। कोर्ट से निकलकर वो रायबरेली से फिर यात्रा शुरू करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी है ।
राहुल गांधी सुबह 11 बजे सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से रायबरेली में यात्रा शुरू होगी। रायबरेली में क़रीब डेढ़ घंटे की यात्रा के बाद राहुल गांधी लखनऊ आएंगे। लखनऊ में शाम 4 बजे मोहनलालगंज में उनका स्वागत होगा। मोहनलालगंज के बाद राहुल गांधी लखनऊ शहर में यात्रा करेंगे। शाम को राहुल गांधी बंथरा में विश्राम करेंगे और अगले दिन उन्नाव से यात्रा लेकर कानपुर जाएंगे।
आपको बता दे कि राहुल गांधी लगातार 37 दिनों से भारत जोड़ों न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। मणिपुर से शुरू हुई ये न्याय यात्रा कई राज्य होते हुए यूपी पहुंच चुकी है। और फिलहाल राहुल की ये यात्रा कभी उनका गढ़ रहे अमेठी से होकर गुजर रही है। ऐसे में 2018 के एक मामले को लेकर राहुल को स्थानीय कोर्ट में कुछ घंटों के लिए पेश होना है। लेकिन साथ ही राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर बना हुआ है जिसको लेकर राहुल ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू के संवाददाता संम्मलेन में गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने मानहानि का मामला दायर किया था। दरअसल राहुल गांधी ने एक कांग्रेस नेता की तरफ से तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कार्यकाल के दौरान एक हत्या के दौरान भाजपा की संलिप्तता वाली टिप्पणी का जिक्र किया था। जिसके बाद विजय मिश्रा की तरफ से मानहानि का मामला दायर करवाया गया। हांलाकि सूत्रों के मुताबिक, अगर राहुल गांधी इस मामले में दोषी साबित होते है तो उन्हे अधिकतम दो साल की सजा होगी।