Sultanpur: सराफा डकैती के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है! एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी डकैत अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 28 अगस्त को हुई इस डकैती के बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। अब इस मामले में सिर्फ दो नामजद आरोपी, अरबाज और फुरकान ही पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। इस मामले में दो बदमाशों की मुठभेड़ में मौत हो चुकी है और नौ अन्य को जेल भेजा जा चुका है।
सराफा डकैती का मास्टरमाइंड अंकित यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया है! सोमवार की रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किए गए अंकित यादव को पुलिस पिछले दो महीनों से ढूंढ रही थी। उसके पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ में मारे गए मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह
बता दें कि 28 अगस्त को शहर के ठठेरी बाजार में भरत जी सराफ की दुकान में हुई दिनदहाड़े डकैती में अंकित के अलावा मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। सराफा दुकैती का पर्दाफाश! 15 बदमाशों में से 14 की पहचान हुई। मास्टरमाइंड विपिन सिंह और 8 अन्य जेल में हैं, जबकि मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह मुठभेड़ में मारे गए।
सराफा डकैती का मास्टरमाइंड अंकित यादव गिरफ्तार। लूटा गया सारा माल पहले ही बरामद हो चुका था और अब अंकित भी पुलिस की गिरफ्त में है।
यह भी पढ़ें- किसानों को मिली बड़ी राहत, कृषि विभाग अब अनुदान पर देगा बीज
सराफा डकैती का मास्टरमाइंड अंकित यादव गिरफ्तार! पुलिस ने उसे प्रयागराज से दबोच लिया। अंकित पर एक लाख रुपये का इनाम था। हालांकि, अरबाज और फुरकान अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।