Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। एक्शन में आई यूपी पुलिस हर दिन बदमाशों का एक के बाद एक एनकाउंटर कर रही है। यूपी के सुल्तानपुर में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतारने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में तीनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर झाड़ी में फेंकी लाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुलतानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। आरोप है कि बदमाशों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी लाश को झाड़ी में फेंक दिया था। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव के नहर पटरी के पास झाड़ी में हाथ-पैर बांधकर फेंकी गई युवती की लाश 21 सितंबर को मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की मौत गला दबाने से हुई।
तीनों बदमाश एनकाउंटर में ढेर
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। छानबीन के दौरान तीसरे दिन उनकी शिनाख्त हो सकी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी कार्रवाई में तीनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक आरोपी को पहले से जानती थी पीड़िता
जानकारी के मुताबिक, मृतका कादीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि हत्या में चार लोग शामिल हैं। इनका नाम शहंशाह , सलमान, जावेद और सरवर है। इनमें से सलमान को पीड़िता पहले से जानती थी और उसी के साथ मुम्बई गई थी। वापस आने पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया।
इसके बाद वह दोबारा सलमान से मिलने गोसाईगंज क्षेत्र में पहुंची, जहां अन्य तीन ने सलमान की मदद की। चारों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोपियों को जेल भिजवाने की धमकी दी, जिसके बाद चारों ने मिल कर उसे रास्ते से हटाने की तैयारी कर ली। 20 सितंबर को युवती की हत्या कर दी।
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों का पीछा करने के दौरान सलमान, सरवर और जावेद ने पुलिस पर फायरिंग की। वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों के पैर में गोली लगी है। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।