कांग्रेस नेता और भाजपा सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच अब उन्हें सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 जुलाई को तलब किया है। मानहानि के मामले में राहुल गांधी 20 फरवरी 2024 से जमानत पर चल रहे हैं। ऐसे में अब कोर्ट ने राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले राहुल 20 फरवरी को अमेठी में अपनी “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” रोककर कोर्ट में पेश हुए थे तब उन्हें जमानत मिल गई थी।
जानें पूरा मामला
दरअसल, 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान प्रेम वार्ता में राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके चलते बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। इसी के चलते सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था।
2 जुलाई को पेश होंगे राहुल गांधी
इसी के चलते फरवरी में राहुल गांधी सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय पहुंचे थे, तब उन्हें जमानत मिल गई थी। सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप ने अपने को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राम प्रताप का पत्र खारिज कर दिया। वहीं, अब राहुल गांधी को खुद अपना बयान दर्ज कराने के लिए दो जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ेगा।