Thunderstorm Alert in UP: देश के 46 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई साथ ही आगरा और अलीगढ़ में जमकर ओले गिरे। वहीं, झांसी में आंधी और बारिश हुई। झांसी के बेतवा नदी में पुल गिरने के कारण तीन लोग वहां फंस गयें थे। कई घंटो के प्रयास के बाद उन्हें सुरक्षित निकला गया।
मौसम विभाग के डॉ एसएन सुनील पांडेय के अनुसार 30 मार्च को कई जिलों में मौसम खराब हो सकता है। कई जगह बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बारिश के साथ ही बिजली गिरने और आंधी के भी आसार है।
जानें किन जिलों में जारी किया गया हाई अलर्ट
झांसी, पीलीभीत, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मेरठ समेत कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जंहा भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गयी है।
आज शनिवार को सहारनपुर में जमकर बारिश हुई और तेज हवाएं चली। वहीं, लखनऊ में धूप निकली हैं और कई जिलों में ओले गिरने के भी आसार है। मौसम विभाग के अनुसार जंहा बारिश होने से थोड़ी राहत है तो वहीं आने वाले दिनों में गर्मी बहुत बढ़ने वाली है और उमस भी होने लगा है। कल के बाद से बारिश की सम्भावना नही हैं लेकिन मौसम गर्म रहेगा। कल के बाद से गर्मी बढ़ सकती है।
2 दिनों में ही आगरा में तापमान बढ़कर 4 डिग्री हो गया है। रविवार को जौनपुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र मे भारी बारिश के आसार है।