UP Board Exam: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक अब तक 2,61,25,004 उत्तर पुस्तिका यानी 91 प्रतिशत तक कॉपियों को चेक करने का काम पूरा कर लिया गया है। जो तय समय के अनुरूप है। कुल मिलाकर बोर्ड की तरफ से निर्धारित तारीख पर ही परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
बोर्ड सचिव के मुताबिक 3 करोड़ कॉपियों को चेक करने का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया किया जायेगा। जिन शिक्षकों ने बोर्ड की कॉपियां चेक की हैं उन शिक्षकों की ट्रेनिंग करवायी गयी थी ताकि कॉपी चेक करने में कोई गड़बड़ी ना हो। इसके अलावा जिन केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है वहां भी सख्ती से मॉनिटरिंग की जा रही है। बोर्ड के निर्देश के मुताबिक 31 मार्च तक कॉपियों को चेक करने का काम पूरा हो जायेगा।
हालांकि यूपी बोर्ड परीक्षा और उनके परिणामों के अब तक के पैटर्न को देखा जाय तो परीक्षा संपन्न होने के बाद अगले 3 हफ्तों में कॉपियों का जांचने का काम पूरा हो जाता है। इस लिहाज से इस बार 25 अप्रैल के आस–पास बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आने की उम्मीद जतायी जा रही है। लेकिन फिलहाल बोर्ड की तरफ से रिजल्ट घोषित करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है।
आपको बता दें यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई जो 9 मार्च तक चली। इस बार हाईस्कूल (29,47,325)और इंटरमीडिएट (25,77,965) में कुल 55,25,290 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था । वहीं बोर्ड की ओर से प्रदेश भर में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड के निर्देश के मुताबिक सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं सम्पन्न करवायी गयी।