UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। यूपी बोर्ड ने 2025 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर शेड्यूल के मुताबिक ऑनलाइन अपलोड किए जा सकेंगे।
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं एडमिशन लेने के लिए 5 अगस्त 2024 तक एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं। तय समय के मुताबिक, छात्रों को एग्जाम फीस अपने स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा करवानी होगी। वहीं, छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2024 है। जो परीक्षार्थी ऐसा करनें में असमर्थ होंगे, उनका आवेदन कैंसिल माना जाएगा।
वहीं, स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक है। इसके अलावा, तय समय यानी 10 अगस्त 2024 के बाद प्रत्येक छात्र को सौ रुपए लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 होगी। लेट फीस के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि 12:00 बजे तक होगी।
यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेक लिस्ट प्राप्त कर स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा उनके विवरणों नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय और फोटो को चेक करने की अवधि 21 अगस्त से 31 अगस्त 2024 होगी।
जानें यूपी बोर्ड का परीक्षा शुल्क कितना होगा?
बता दें, यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम फीस भी तय कर दी है। यूपी बोर्ड के अनुसार, 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 500.75 रुपए और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए 600.75 रुपए तय किया गया है, जबकि हाईस्कूल व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 706 रुपए और इंटरमीडिएट व्यक्तिगत का परीक्षा शुल्क 806 रुपए तय किया गया है।