UP Police Constable Exam: आज से यानी 23 अगस्त से शुरू हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर यूपी सरकार और प्रशासन सख्ती बरतते नजर आ रही है। हर छोटी से छोटी चीजों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।
पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि भर्ती के प्रश्नपत्र फिर से लीक हो गए हैं। इन अफवाहों को देखते हुए इस मामले में इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार की तहरीर पर हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पूर्व मंत्री यासर शाह के खिलाफ भी FIR दर्ज की है। उन पर ये आरोप है कि उन्होंने पेपर लीक की आधारहीन अफवाह फैलाई है।
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी अफवाह
यूपी पुलिस द्वारा दर्ज किए गए FIR के मुताबिक, कुछ शरारती तत्व टेलीग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया के जरिए प्रश्न पत्र लीक की अफवाह फैला रहे हैं।
इन लोगों का इरादा पैसे कमाना और सरकार की इमेज खराब करना है। शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया की आईडी को एफआईआर में लिखा है।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें, योगी सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की 23 अगस्त से दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जबकि केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर तक मौजूद रहेंगे। वहीं, सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
Read More: UP Police Constable Exam: योगी सरकार ने किए कड़े इंतजाम, परीक्षा केंद्रों के बाहर लगेंगे जैमर
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को निष्क्रिय करने के लिए लगेंगे जैमर
परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए, इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की चैकिंग, फ्रिस्किंग और पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गई है। केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिन्ट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही दिया जायेगा।
फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई है। फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा, सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए गए हैं।
परीक्षा कक्ष एवं केन्द्र में सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा रही है, जिसका लाइव फीड केन्द्र के कन्ट्रोल रूम, जनपद के कन्ट्रोल रूम एवं भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होगी।