UP Weather: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लोगों को धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दो तीन दिनों से प्रदेश के कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिसके कारण तापमान में इजाफा देखने को मिला। इसी बीच प्रदेशवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सितंबर में प्रदेश के अधिकतर जिलों में भारी बारिश की आशंका है। विभाग की मानें तो आने वाले 4 से 5 दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की आशंका हैं। वहीं, पूर्वी यूपी में भी झमाझम बारिश होगी।
बहराइच में ढाई साल की मासूम को भेड़िए ने बनाया शिकार, CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग की मानें तो आज झांसी, गोरखपुर, कुशीनगर, ललितपुर, देवरिया, रामपुर, बस्ती, पीलीभीत, बरेली, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और संत कबीर नगर में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा में भी हल्की बारिश पड़ सकती है।