UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून जमकर बरस रहा है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इसके कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। आज यानी गुरुवार को भी मौसम का मिजाज बदलता नहीं दिख रहा है। वहीं, सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेशवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, आगरा और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में आई गिरावट
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पूर्वी व दक्षिण यूपी के हिस्सों में भारी बारिश हुई। राजधानी लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीं, गुरुवार को राजधानी के अलावा शाहजहांपुर, कानपुर, हरदोई, बहराइच, फतेहपुर और रायबरेली में भी अच्छी बारिश हुई।
Read More: हम बांट रहे हैं दाने, गाओ हमारे गाने… अखिलेश का योगी की नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर तंज
घाघरा नदी उफान पर
प्रदेश में जहां एक ओर भारी बारिश हो रही है, वहीं दूसरी ओर लखीमपुर खीरी जिले में घाघरा नदी विकराल रूप धारण किए हुए है। नदीं का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। लोगों के घर और खेत सब डूब गए हैं। लोग सुरक्षित जगह की तलाश करते हुए अपने-अपने घरों में गृहस्थी का सामान समेटने में लगे हैं।