UP Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। आज यानी गुरुवार को भी सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी के करीब 45 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, बरेली, रामपुर और बिजनौर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है। वहीं, औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने जिले में भारी बारिश और वज्रपात को देखते हुए गुरुवार को कक्षा एक से 12वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
झांसी में हो रही लगातार बारिश के चलते डीएम के आदेश पर 12 सितंबर को कक्षा एक से लेकर 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।
भारी बारिश को देखते हुए अलीगढ़ में गुरुवार को स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है। डीएम के आदेश के मुताबिक, कक्षा एक से 12वीं तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
वहीं, भारी बारिश के अलर्ट के कारण जिला कन्नौज में 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार ने यह आदेश जारी किया। मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लखीमपुर खीरी, बहराइच, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा, सीतापुर, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, अमरोहा, इटावा, संभल, पीलीभीत, जालौन, बदायूं, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, महोबा और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा बांदा, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, सहारनपुर, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, औरैया, हाथरस और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी। वहीं प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, मिर्ज़ापुर, चंदौली, सोनभद्र, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर और गाजीपुर में बिजली गिरने की संभावना है।