UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब मानसून कहर बरपा रहा है। प्रदेश के अधिकतर राज्यों में बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों और नेपाल में हो रही बारिश के चलते प्रदेश की अधिकतर नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं। प्रदेश के 16 जिलों की करीब चार लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ की चपेट में है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिनों तक पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी के साथ ही बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर, और सिद्धार्थनगर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यूपी में बाढ़ से बिगड़े हालात, सरयू-राप्ती समेत कई नदियों का बढ़ा जलस्तर
UP Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और आसपास के इलाकों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी के साथ गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
गौरतलब है कि बारिश की चेतावनी से बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खासकर पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रावस्ती में हालात अधिक बिगड़ने की संभावना है।