UP Weather: उत्तर प्रदेश में मानसून इन दिनों जमकर मेहरबान है। बीते कुछ दिनों से यूपी के अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, यूपी में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है।
इन जिलों में अलर्ट जारी (UP Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, संत रविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मऊ, बलिया, महराजगंज, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सिद्धार्थ नगर, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। बता दें, कल यानी रविवार को लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई।
Paris Olympics 2024 का शानदार समापन, मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा
बारिश के कारण नदियां उफान पर (UP Weather)
यूपी में भारी बारिश के कारण गंगा-यमुना समेत अन्य नदियां उफान पर हैं, जिससे वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज और बलिया समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। कई जगहों पर गंगा और सरयू लोगों को डराने लगी है। बाराबंकी में सरयू खतरे के निशान के करीब है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में गंगा ने विकराल रूप धारण किया हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को नदी किनारे जाने से मना किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।