UP Weather Update: नॉर्थ इंडिया में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। यूपी के कई जिलों में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया, लेकिन बुधवार की रात कई जिलों में बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ समेत 20 जिलो में बारिश से पहले आंधी आई। आंधी की वजह से बिजली के खंभे उखड़ गए, जिसकी वजह से लोगों का पॉवर कट का सामना करना पड़ा।
बुधवार की रात को तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। लगातार रुक-रुक बारिश होती रही। बारिश की वजह से गुरूवार को तापमान में गिरावट देखी गई। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
इससे पहले तेज आंधी के कारण कई जिलों में नुकसान भी देखने को मिला। तेज आंधी का सबसे ज्यादा नुकसान बंदायू और लखनऊ में देखने को मिला। 50 जिलों में 1000 से भी ज्यादा पेड़ गिर गए। ऐसा ही नजारा बंदायू में भी देखने को मिला, जहां आंधी के कारण कई जगह पेड़ सड़क पर गिर गए। कुछ इलाकों में ट्रैफिक भी इससे प्रभावित हुआ। आंधी इतनी तेज थी कि बिजली के खंभे उखड़ गए और तार टूट गए। बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिद्धपुर चित्रसेन में आंधी में टीन उड़कर गिर गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक का नाम अमर सिंह बताया जा रहा है।
बुलंदशहर में बाइक पर सवार 3 युवकों पर अचानक बरगद का पेड़ गिर गया। इस हादसे में सभी घायल हो गए।
भले ही लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली हो, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यूपी के 24 जिलों में लू चल सकती है। वहीं, आज 34 जिलों में भारी आंधी बारिश को अलर्ट किया गया है और कल भी 12 जिलों में भारी बारिश के आसार है।
प्रयागराज में बुधवार की रात अचानक बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं गुरूवार यानी आज सुबह से ही आसमान में बादल छाये है। साथ ही ठंडी हवायें चल रही है, प्रयागराज में सुबह 10-00 का पारा 38 डिग्री है।
मेरठ में बुधवार की रात तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, जिससे की तापमान में 2 डिग्री कम हुआ। मेरठ में आज 8 सुबह बजे सुबह तापमान 33 डिग्री था और दोपहर तक पारा 41-42 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। बरेली में तेज हवाओं और बारिश के कारण तापमान 2 डिग्री कम हो गया और करीब 8 बजे पारा 26 डिग्री तक हो गया।
वहीं, अयोध्या में बुधवार रात आंधी के साथ भी बारिश भी हुई और सुबह से बादल छाए हुए हैं। हल्की बारिश भी हो रही है, बात की जाएं वाराणसी की तो वहां 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। काशी में आंधी के बाद तेज धूप निकल गई। 7 बजे सुबह का तापमान 32 डिग्री से पार हो गया। लखनऊ के विराजखंड में आंधी के कारण पेड़ टूट कर दुकान पर गिर गया।
गुरूवार यानी आज बांदा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत 13 शहरों मे हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कन्नौज, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत 11 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज प्रतापगढ़, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अमरोहा, अमेठी, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर , शामली, लखनऊ समेंत 34 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।