UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने 11 से 13 जुलाई के बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी की कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून अब पूरे प्रदेश में छा गया है। बुधवार को वाराणसी में 60 मिमी और कानपुर में 35.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, तापमान की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। झांसी में 38.1 डिग्री, प्रयागराज में 38 डिग्री और वाराणसी में अधिकतम 37.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
यूपी में बाढ़ का कहर, सीएम योगी आज करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर और आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।