UPPSC Candidates Protest: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थी जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, हजारों की संख्या में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे।
बता दें कि छात्रों ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी की और पुलिस की बैरिकेडिंग तक तोड़ डाली, जिसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेश की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आरओ और एआरओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाए, जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
छात्रों के विरोध को देखते हुए यूपी लोक सेवा आयोग दफ़्तर के सामने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही मौके पर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ भी तैनात है।
एडीसीपी सिटी मौके पर मौजूद
बता दें कि छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो धरना स्थल के लिए बनाए गई निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें। लेकिन, छात्र मानने को तैयार नहीं हैं।
इन तारीखों पर होनी हैं परीक्षा
बता दें कि पीएससी प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित की गई है, जबकि आर ओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को होगी।