Agra-Lucknow Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार की सुबह करीब 5:15 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना यूपी के उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र की है। डबल डेकर बस संख्या- UP 95 T 4720 ने पीछे से दूध से भरे टैंकर सं0 UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी, जिसमे 18 लोगों की मौत हो गयी।
सीएम योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव जिले में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
इस दर्दनाक घटना पर उन्नाव के डीएम गौरांग राठी ने कहा कि आज सुबह करीब 5:15 बजे बिहार के मोतिहारी से आ रही एक निजी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई है और 19 अन्य घायल हैं। शुरुआती जांच के बाद ऐसा लग रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी। घायलों का इलाज चल रहा है।
इस सड़क दुर्घटना पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 घायल हैं, जिन्हें उन्नाव जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों को उच्च स्तरीय अस्पतालों में भेजा जा रहा है। उन्नाव के नज़दीकी सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। केजीएमओ का ट्रॉमा सेंटर अलर्ट पर है, मैंने आकर सारी व्यवस्थाएँ देखी हैं। ज़्यादातर घायल लोग बिहार के हैं और हम बिहार सरकार के संपर्क में हैं। दुर्घटना के कारणों का पता जांच के बाद चलेगा, हमारी प्राथमिकता घायलों को उचित उपचार मुहैया कराना है।