श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पेड़ों की कटाई रोकने के लिए सड़क पर उतरे सपा विधायक, कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गंगनहर पर सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों के कटान का विरोध करते हुए सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कांवड़ मार्ग पर प्रदर्शन किया। साथ ही पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए सपा विधायक ग्रामीणों और समर्थकों के साथ पेड़ों से चिपक गए और उन्हें कटवाने से रुकवा दिया।
MLA Atul Pradhan | Meerut | Ganganahar | shreshth uttar Pradesh |

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गंगनहर (Gang Nahar) पर सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ों के कटान का विरोध करते हुए सरधना विधायक अतुल प्रधान (Atul Pradhan) ने कांवड़ मार्ग पर प्रदर्शन किया। साथ ही पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए सपा विधायक ग्रामीणों और समर्थकों के साथ पेड़ों से चिपक गए और उन्हें कटवाने से रुकवा दिया। वहीं, एनजीटी (National Green Tribunal) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पेड़ों के कटान की जांच की मांग की।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में गंगनहर की दूसरी पटरी पर सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर में एक लाख से अधिक पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति दे दी है। इस मामले में एनजीटी ने संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग (Public Work Department) को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही आठ जुलाई तक अपना पक्ष दाखिल करने को कहा है।

वहीं, पेड़ों के कटान को लेकर अतुल प्रधान ने विरोध शुरू कर दिया है। गंगनहर के आसपास के गांवों के किसान और लोग भी उनके समर्थन में आ गए हैं। लोगों के साथ विधायक पेड़ों से चिपक गए और पेड़ों का कटान रुकवा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पर्यावरण को हम सबको मिलकर बचाना है, हमें आने वाली पीढ़ियों के जीवन को नर्क से बचाना है !”

अतुल प्रधान ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि 40 से 42 मीटर अंदर तक पेड़ों का कटान किया जा रहा है। 60 फीसदी पेड़ों का कटान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हम सरकार के सड़क निर्माण के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन गंगनहर किनारे जो पेड़ बचाए जा सकते हैं, उन्हें बचाने का प्रयास करेंगे। पेड़ों को मनमाने और गलत तरीके से काटने नहीं देंगे। पर्यावरण रक्षा के लिए पूर्व में चिपको आंदोलन हुआ है। अगर जल्द से जल्द गंगनहर पर कोई पेड़ों के संरक्षण के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये तो हम उससे प्रेरित होकर आंदोलन करेंगे।

इसके अलावा, अतुल प्रधान ने वन विभाग (Forest Department) और लोक निर्माण के अधिकारियों से बातचीत कर कहा है कि गंगनहर पटरी पर पेड़ों का कटान तुरंत रोका जाए। कटान के बजाए पेड़ों को वैज्ञानिक विधि से उखाड़ने के साथ दूसरे स्थान पर ट्रांसप्लांट कराया जाए। उन्होंने NGT में सुनवाई तक पेड़ों का कटान रोकने की मांग की। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार की अनुमति के बाद ही यह कार्य किया जा रहा है।

Read More: कांवड़ यात्रा हो या मुहर्रम, नई परंपरा को अनुमति नहीं: सीएम योगी

जानकारी के मुताबिक, इस मामले में आठ जुलाई को एनजीटी में सुनवाई होगी। अतुल प्रधान ग्रामीणों के साथ आठ जुलाई को एनजीटी दिल्ली कूच करेंगे। साथ ही गलत तरीके से काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे।

बता दें, सरधना क्षेत्र में गंगनहर की दूसरी पटरी पर पेड़ों के कटान के अलावा मिट्टी भराव का काम भी चल रहा है। मेरठ क्षेत्र में करीब 45 किमी दूरी में सरधना वन रेंज में करीब साढ़े तीन हजार पेड़ों का कटान चल रहा है। इसके चलते विधायक रविवार को डीएफओ राजेश कुमार के साथ गंगनहर पटरी का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने करीब पांच किमी तक पटरी का निरीक्षण किया। कहीं 20 मीटर तो कहीं 40 मीटर तक पेड़ों का कटान होता मिला। इसको लेकर मौके पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। विधायक ने बड़ा घोटाला होने की बात कही।

वहीं, डीएफओ ने अपने स्तर से जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही ये भी कहा कि जो भी मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

Amethi murder Case | Accused chandan Verma | Shresth uttar Pradesh |
अमेठी हत्याकांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश कर रहा था चंदन
Ind W vs NZ W | t20 world cup 2024 | Shresthb uttar Pradesh |
Ind W vs NZ W: भारत के अभियान की खराब शुरुआत, न्यूजीलैंड ने 58 रनों से हराया
cm-yogi-adityanath-played-chess-with-little-champ-kushagra-agarwal-in-gorakhpur
CM योगी आदित्यनाथ का अलग अंदाज, लिटिल चैम्प कुशाग्र अग्रवाल के साथ खेला शतरंज
yrf-spy-universe-film-alpha-release-date-announced-alia-bhatt-sharvari-wagh-bobby-deol film
YRF की स्पाई यूनिवर्स Alpha में दिखेगा आलिया का दम, रिलीज डेट से उठा पर्दा
Womens T20 World Cup India vs New Zealand harmanpreet-kaur-smriti-mandhana
Womens T20 World Cup में आज न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर, कौन किस पर पड़ेगा भारी?
Rashid Khan Wedding
शादी के बंधन में बंधे अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान, इन खिलाड़ियों ने की शिरकत